समणी जी का स्वागत समारोह

संस्थाएं

समणी जी का स्वागत समारोह

गुवाहाटी।
आचार्यश्री महाश्रमण जी ने गुवाहाटी समाज पर महती कृपा करते हुए समणी निर्देशिका विपुलप्रज्ञा जी एवं समणी आदर्शप्रज्ञा जी का प्रवास केंद्र गुवाहाटी को प्रदान किया है, जिससे संपूर्ण समाज में हर्ष का वातावरण है। इस अवसर पर स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में समणीवृंद का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अर्हम भजन मंडली द्वारा मंगलाचरण से हुआ। इस अवसर पर समणीजी ने कहा कि हमें अध्यात्म के द्वारा अपनी आत्मा को प्रसन्न रखने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने घर-परिवार में संस्कार रूपी बीज फलता रहे, ऐसा प्रयास करना चाहिए। समणी आदर्शप्रज्ञा जी ने अपने संबोधन में समणीजी के प्रवास का पूर्ण लाभ लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के उपाध्यक्ष विजय कुमार चोपड़ा, तेरापंथी सभा के मंत्री रायचंद पटावरी, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष मंजु भंसाली, तेयुप के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंघी, टीपीएफ के अध्यक्ष सीए संतोष पुगलिया, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बजरंगलाल डोसी एवं ज्ञानशाला की मुख्य प्रशिक्षिका कांता देवी बच्छावत एवं तेरापंथ साहित्य सेवा के संयोजक दिलीप दुगड़ ने अपने वक्तव्य के माध्यम से समणीवृंद का स्वागत-अभिनंदन किया। सभा का संचालन तेरापंथी सभा के कार्यकारिणी सदस्य निलेश पगारिया ने किया।