‘आम बने या खास बने’ कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

‘आम बने या खास बने’ कार्यशाला का आयोजन

जसोल।
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप, जसोल द्वारा ‘आम बने या खास बने’ मुनि सुमति कुमार जी के सान्निध्य में व्यक्ति विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। दो घंटे कार्यशाला में मुख्य वक्ता व्यक्तित्व विकास आयाम के राष्ट्रीय संयोजक दिनेश बुरड़ व वक्ता सोश्यल मीडिया संवाददाता ललित छाजेड़ ने कैसे आम कर अपने जीवन को खास बना सकता है, कैसे अपने जीवन में दो वक्ताओं ने खास बनने की प्रेरणा दी। तेयुप, जसोल अध्यक्ष तरुण भंसाली ने वक्ताओं का स्वागत किया और अपने विचारों की प्रस्तुति दी। आभार व्यक्त तेयुप मंत्री अमित सुराणा ने किया।