‘मंजिलें’ कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

‘मंजिलें’ कार्यशाला का आयोजन

कांकरोली।
अभातेममं के तत्त्वावधान में तेममं, कांकरोली ने मंजिलें Reach the Unreached कार्यशाला का आयोजन डाॅ0 साध्वी परमयशा जी के सान्निध्य में और अभातेयुममं की राष्ट्रीय अध्यक्षा नीलम सेठिया की अध्यक्षता में प्रज्ञा विहार प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में साध्वी डाॅ0 परमयशा जी ने नमस्कार महामंत्र का श्रवण करवाया। कांकरोली महिला मंडल की बहनों ने महाश्रमण अष्टकम् से मंगलाचरण करके वातावरण को मंगलमय बना दिया। मंडल अध्यक्ष इंद्रा पगारिया ने राष्ट्रीय अध्यक्षा नीलम सेठिया एवं आगंतुक सभी अतिथिगण का स्वागत अभिनंदन किया। मंडल की बहनों ने अपना श्रम और समय लगाकर महिला मंडल का लोगो मानव शंृखला में बनाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यशाला में मेवाड़ प्रभारी डाॅ0 नीना कावड़िया, महाराष्ट्र प्रभारी निर्मला चंडालिया, राष्ट्रीय पूर्व अध्यक्ष कल्पना बैद और राष्ट्रीय अध्यक्षा नीलम सेठिया ने मंजिलें कार्यशाला पर अपने विचारों की अभिव्यक्ति की।
कार्यशाला में तेममं की बहनों ने लघु नाटिका के माध्यम से सबको आह्वान किया कि नो लेदर, नो फेदर एंड नो फर का संकल्प हो। साध्वीवृंद ने गीत के माध्यम से उपस्थित जनमेदिनी को आह्वान किया कि आकाश की तरह विशाल लक्ष्य बनाएँ। डाॅ0 साध्वी परमयशा जी ने कहा कि आकाश की तरह विराट विशाल लक्ष्य का निर्धारण करें। स्प्रीच्यूअल रूल्स से आत्म साम्राज्य के मालिक बनें। बारह व्रतों की आराधना, चैदह नियमों का पारायण, त्याग-प्रत्याख्यान से जीवनशैली को सर्वोत्तम बनाएँ। बैंक बैलेंस जितना जरूरी है, उससे ज्यादा जरूरी है ब्रेन बैलेंस रखना। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष प्रकाश सोनी ने सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। मंडल मंत्री मनीषा कच्छारा ने कार्यशाला का संचालन किया। कांकरोली सभा के मंत्री विनोद चोरड़िया, तेयुप अध्यक्ष निखिल कच्छारा, मंत्री दिव्यांश कच्छारा, टीपीएफ अध्यक्ष आर0के0 जैन के साथ अच्छी संख्या में मंडल की बहनों ने उपस्थिति दर्ज करवाकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।