विवाह संस्कार
राजाजीनगर।
बैंगलुरु निवासी संपतराज बम्ब के सुपुत्र मनोज कुमार बम्ब एवं बैंगलुरु निवासी ढगलचंद कुंकोलोर की सुपुत्री सौभाग्यवती निशा कुंकोलोर का विवाह संस्कारक राजेश देरासरिया, सतीश पोरवाड़ एवं अरविंद दुगड़ ने नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से संपन्न करवाया। परिषद् परिवार द्वारा प्रमाण-पत्र एवं मंगलभावना यंत्र वर-वधू को प्रदान किया गया। तेयुप राजाजीनगर सदस्य मनोज सिसोदिया एवं राकेश सिसोदिया का विशेष सहयोग रहा।