विवाह संस्कार

विवाह संस्कार

सरदारपुरा।
देवेश सालेचा सुपुत्र उषा-नरेश सालेचा, जोधपुर का शुभ विवाह जैन संस्कार विधि से वृद्धि सुपुत्री लता श्रेयांस डागा जोधपुर के साथ मुख्य संस्कारक बसंत सोनी मंडिया पाली मारवाड़ ने पूरे विधि-विधान मंत्रोच्चार के साथ संपन्न करवाया। दोनों परिवार को मंगलभावना पत्र भेंट किया और त्याग प्रत्याख्यान करवाया। दोनों परिवार के सदस्यों ने संस्कारकों का आभार ज्ञापित किया।