नूतन गृह प्रवेश
हैदराबाद।
प्रकाश जिनेंद्र बैद, हाईटेक सिटी हैदराबाद प्रवासी के यहाँ नूतन गृह प्रवेश का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से संपन्न हुआ। तेयुप के संस्कारक आशीष दक ने जैन पद्धति से जैन मंत्रोच्चार से पारिवारिकजनों की उपस्थिति में गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न करवाया। प्रकाश जिनेंद्र बैद को जैन संस्कारकों को बहुमान देने के लिए बहुत-बहुत साधुवाद।