अणुव्रत अमृत महोत्सव के विविध आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत अमृत महोत्सव के विविध आयोजन

सिकंदराबाद
परमपूज्य आचार्यश्री महाश्रमण जी की शक्ति व प्रताप से अणुव्रत सेवी, श्रद्धा की प्रतिमूर्ति निर्मला बैद ने अणुव्रत अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गवर्नमेंट गल्र्स हाईस्कूल में कार्यक्रम रखा। अणुव्रत अनुशास्ता गणाधिपति गुरुदेवश्री तुलसी ने सरदारशहर में फाल्गुन शुक्ला द्वितीय 2005 में अणुव्रत का प्रवर्तन किया। अणुव्रत यानी छोटे-छोटे नियमों का समूह। जो व्यक्ति की दशा व दिशा ही बदल देता है। व्यक्तित्व निर्माण कर जीवन को उजागर बनाता है। अणुव्रत अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। नैतिकता के बारे में सबको बताया जा रहा है। स्कूल में विद्यार्थियों को अणुव्रत की जानकारी दी गई। साथ में संकल्प करवाया तथा मेमोरी पाॅवर बढ़ाने के प्रयोग करवाए गए।
नशामुक्त जीवन जीना, सबके साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करना, हिंसात्मक तोड़-फोड़ प्रवृत्ति में भाग नहीं लेना। हरे-भरे वृक्ष नहीं काटना। सांप्रदायिक सद्भावना। गुरुजनों व माता-पिता के प्रति विनम्र व्यवहार व आज्ञा-पालन करना इत्यादि अणुव्रत के नियमों का विश्लेषण करके संकल्प करवाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की छात्राओं ने प्रार्थना से किया। प्रिंसिपल आचार्यजी अनुराधा भोडम, नागमणि मेडम अन्य सभी उपस्थित रहे। प्रिंसिपल ने आभार ज्ञापित किया। परीक्षा के बीच में समय दिया निर्मला ने उनका आभार ज्ञापित किया हनुमान जिनेंद्र की तरफ से अणुव्रत का साहित्य व नोटबुक स्कूल में दिया गया। 350 छात्राओं ने भाग लिया।