मेक योर मार्क कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

मेक योर मार्क कार्यशाला का आयोजन

विजयनगर।
अभातेयुप के तत्त्वावधान में व्यक्तित्व विकास कार्यशाला के अंतर्गत मेक योर मार्क का आयोजन किया गया। सामूहिक नवकार मंत्र के पश्चात विजय स्वर संगम की टीम द्वारा विजय गीत का संगान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महामंत्री पवन मांडोत ने पधारे हुए सभी का स्वागत किया। तेयुप अध्यक्ष श्रेयांस गोलछा एवं सभा विजयनगर अध्यक्ष प्रकाश गांधी ने अपनी शुभकामनाएँ संप्रेषित की।
मुख्य प्रशिक्षक अरविंद मांडोत ने चार अलग-अलग सेशन में प्रतिभागियों को आत्मविश्वास, कोशिश करते रहना, समय पाबंधता, निर्णय लेने की क्षमता, कम्युनिकेशन, टीम वर्क, मोटिवेशन, नेतृत्व क्षमता आदि बिंदुओं को विस्तार से समझाते हुए दैनिक जीवन में इनका कैसे उपयोग कर सकें, यह सिखाया एवं सभी के द्वारा पूछी गई जिज्ञासाओं के समाधान भी बताए। अंत में सभी प्रतिभागियों ने प्रण लिया कि वह आगामी जीवन में बताए गए समाधान पर अमल करते हुए अपने जीवन में परिवर्तन करेंगे एवं अपनी प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करेंगे। तेयुप, विजयनगर प्रबंध मंडल की टीम द्वारा मुख्य प्रशिक्षक का सम्मान करते हुए मोमेंटो भेंट किया गया।
इस कार्यक्रम में 45 से अधिक लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। कार्यशाला को सफल बनाने में संयोजक पवन बैद, सुनीत डागा, उत्तम बागरेचा का अथक श्रम रहा। इस अवसर पर अभातेयुप परिवार से दिनेश मरोठी, सतीश पोरवाड़, विशाल पितलिया, अमित दक, विनोद मूथा, राकेश दक, तेयुप विजयनगर से सहमंत्री कमलेश चोपड़ा, संजय भटेवरा, कोषाध्यक्ष आलोक गंग, परिषद कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन मंत्री राकेश पोखरणा ने किया व आभार उपाध्यक्ष विकास बांठिया ने किया।