स्वाम समाधि स्थल पर ‘भिक्षु भक्ति संध्या’ का आयोजन
सिरियारी।
शासनश्री मुनि मणिलाल जी के सान्निध्य में ‘भिक्षु भक्ति संध्या’ का आयोजन किया गया। प्रत्येक सुदी तेरस को अभातेयुप द्वारा संचालित इस उपक्रम में विभिन्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि आकाश कुमार जी के नमस्कार महामंत्रोच्चार के द्वारा हुआ। फाल्गुन सुदी तेरस के इस कार्यक्रम का आयोजन उदयपुर तेयुप ने किया। स्वागत भाषण तेयुप अध्यक्ष अक्षय बड़ाला ने किया। कार्यक्रम का संयोजन तेयुप मंत्री, उदयपुर ने किया। उदयपुर से समागत खुशी कोठारी व उर्वशी सिंघवी की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूत कर दिया। करीब दो सौ लोगों की उपस्थिति रही जो भक्ति रस के गीत सुनकर भाव-विभोर हो गए।कार्यक्रम में समागत प्रेक्षा बोहरा, ईशिका राहौद्र, ऐश्वर्य नाहर, रवि नाहटा तथा पाली से आए राहुल बालड़ ने भी अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोहा। मुनि आकाश कुमार जी ने कविता के माध्यम से जनता को भिक्षु स्वामी से रूबरू कराने का प्रयत्न किया तथा मुनि हितेंद्र कुमार जी ने भी भक्ति गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम समाधी के बाद सिरियारी संस्थान की तरफ से कमल बैद ने दोनों कलाकारों का मोमेंटो के द्वारा सम्मान किया। आभार ज्ञापन, उदयपुर के गौरव जैन ने किया।