सत्संगति विषय पर कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

सत्संगति विषय पर कार्यशाला का आयोजन

राजराजेश्वरी नगर।
अभातेममं द्वारा निर्देशित निर्माण योजना के अंतर्गत उम्मीद एक बेहतर कल की के तहत सत्संगति विषय पर कार्यशाला का आयोजन सरकारी स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल की बहनों पूनम दक और दीपिका दक के द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुआ। महाप्राण ध्वनि का प्रयोग 9 बार करवाया गया। पूनम दक ने सत्संगति के बारे में जानकारी दी एवं जीवन में सत्संगति का क्या असर होता है और उज्ज्वल भविष्य के लिए इसकी कितनी जरूरत है, उसके महत्त्व को समझाया। दीपिका दक ने कहानी के माध्यम से समझाया कि जीवन में जल का क्या महत्त्व है। बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान दिया गया। कार्यक्रम में 20 बच्चों की उपस्थिति थी। विद्यालय के प्रिंसिपल ने महिला मंडल के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और धन्यवाद व्यक्त किया। सभी बच्चों को उपहार भी दिए गए।