हिंसा-अहिंसा कार्यशाला का आयोजन
जसोल।
अभातेममं के तत्त्वावधान में तेममं, जसोल द्वारा सोहनीदेवी सालेचा की अध्यक्षता में हिंसा-अहिंसा कार्यशाला का आयोजन किया गया। सामूहिक नमस्कार महामंत्र से कार्यशाला का आगाज किया गया। महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत से मंगलाचरण किया गया। उपाध्यक्ष अरुणादेवी डोसी ने कार्यशाला संभागियों का स्वागत किया तथा विषय हिंसा व अहिंसा पर जानकारी दी। महिला मंडल की संरक्षिका पुष्पादेवी बुरड़ ने कहा कि भगवान महावीर ने पाँच महाव्रत में अहिंसा को सबसे ऊपर रखा, बारह अणुव्रतों में भी अहिंसा को पहला दर्जा दिया। यदि दुनिया में सभी अहिंसा का पालन करने लगें, हिंसा का नाम ही नहीं रहेगा।
बारह व्रत की पुस्तक भरें, साधु-साध्वी की प्रेरणा से हिंसा से अहिंसा की ओर अपने को जोड़कर व्यर्थ हिंसा से बचें। कई बहनों ने सिल्क कपड़े पहनने का, वर्क की मिठाई, लेदर वस्तु उपयोग में लेने का त्याग किया। अंत में मंत्री ममता मेहता ने सबका आभार ज्ञापन किया। हिंसा-अहिंसा पोस्टर का अनावरण भी किया गया। बहनों की उपस्थिति सराहनीय रही।