कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला
नागपुर।
टीपीएफ, नागपुर द्वारा कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला राजेंद्र हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज में आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में टीपीएफ के अध्यक्ष सीए प्रियंक जैन ने कैरियर का चयन व इसके महत्त्व को समझाया। उन्होंने टीपीएफ व कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम उत्कर्ष के बारे में जानकारी दी। स्कूल मैनेजमेंट को कैरियर गाइडेंस हेतु पुस्तकें भी भेंट की गई। प्रेरणा कोटेचा ने बताया कि कैरियर कोई भी हो उसमें हमारी क्षमता पूर्ण रूप से दिखनी चाहिए। जिस व्यक्ति की रुचि जिस क्षेत्र में रहती है, उसी में कैरियर काउंसलिंग की मदद से एक स्पष्ट सोच विकसित की जा सकती है जो उसे तरक्की करने में मदद करती है।
सीए विवेक पारख ने वाणिज्य क्षेत्र में कैरियर के विकल्पों के बारे में बताया। उन्होंने सीए, सीएस, एमबीए, बीबीए ऐसे अनेक विकल्पों के बारे में बताया। गवर्नमेंट आयुर्वेद कॉलेज की डॉ0 सुमिता जोगड़ ने मेडिकल एवं पैरामेडिकल कोर्स के बारे में जानकारी दी। यदि मेडिकल फील्ड में कैरियर होकर भी डॉक्टर नहीं बन सकते हैं, तो कई सारे पैरामेडिकल कोर्सेज हैं। इन पैरामेडिकल कोर्सेस में स्टाफ की आज अत्यंत आवश्यकता है। पैरामेडिकल स्टाफ के बिना मेडिकल व्यवसाय अधूरा है। 150 से अधिक विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया।
मुख्य अतिथि मोहन नाहतकर ने विद्यार्थी को तीन डी को जीवन में याद रखने की सलाह दी। डिवोशन, डेटर्मिनेशन और डेडिकेशन। सफलता के लिए अपने पैशन का पालन करें। टीपीएफ की ओर से कार्यक्रम में आए सभी अतिथि स्पीकर्स एवं बच्चों का आभार व्यक्त सलाहकार शिवाली पुगलिया ने किया। कार्यक्रम में टीपीएफ के सदस्य डॉ0 गौतम जोगड़ तथा सीए प्रतिभा दफ्तरी भी उपस्थित थे। स्कूल टीचर ज्योत्सना इटंकर तथा भावना सलामे ने कार्यक्रम का संचालन किया।