कैसी हो जीवनशैली कार्यशाला

संस्थाएं

कैसी हो जीवनशैली कार्यशाला

बैंगलुरु।
तेयुप, बैंगलुरु के तत्त्वावधान में साध्वी गवेषणाश्री जी के सान्निध्य में राजकुमार दुगड़, शैषाद्रीपुरम् के निवास स्थान पर ‘कैसी हो जीवनशैली’ कार्यशाला आयोजित की गई। अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा ने स्वागत वक्तव्य दिया। साध्वी गवेषणाश्री जी ने कहा कि जिंदगी आर्टफुल हो, एन्जॉयफुल हो, सक्सेसफुल हो, यह हर व्यक्ति चाहता है। पर हम चाहते हैं, करते कुछ नहीं। आज व्यक्ति की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो चुकी है। ना खाने का पता, न सोने का, ना उठने का। जिंदगी को यदि स्मार्टफुल बनाना है तो पहले जीवनशैली में परिवर्तन करना होगा। कृष्ण पक्ष की तरह जिंदगी ना बनकर शुक्ल पक्ष की तरह जिंदगी बनाएँ। जिसमें प्रकाश हो, उद्योत हो, आतय हो और तेजस्विता हो। साध्वी मेरुप्रभा जी ने सुमधुर गीतिका के द्वारा विषय प्रस्तुति दी।
आभार ज्ञापन अमित भंडारी ने किया। सभा के मंत्री गौतम मांडोत, विनोद कोठारी, पवन चोपड़ा, विवेक मरोठी, विमल धारीवाल, भरत रायसोनी, प्रतीक जोगड़ ने कार्यशाला की निष्पत्ति पर विचार रखे। मंच संचालन मंत्री विकास बाबेल ने किया। तेयुप साथियों और श्रावक समाज की अच्छी संख्या में उपस्थिति रही।