दक्षिणांचल स्तरीय टीटीएफ लेवल-2 के दो दिवसीय शिविर का आयोजन

संस्थाएं

दक्षिणांचल स्तरीय टीटीएफ लेवल-2 के दो दिवसीय शिविर का आयोजन

विजयनगर।
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप, विजयनगर द्वारा आयोजित दक्षिणांचल स्तरीय तेरापंथ टास्क फोर्स लेवल-2 के दो दिवसीय शिविर का आयोजन अभातेयुप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश डागा की अध्यक्षता में धर्मशी रिसोर्ट में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से किया गया। मंगलाचरण विजय स्वर संगम की टीम द्वारा किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप अभूतपूर्व अध्यक्ष विमल कटारिया ने किया। तेयुप अध्यक्ष श्रेयांस गोलछा ने एन0डी0आर0एफ0 की टीम एवं पधारे हुए सभी का स्वागत किया। अभातेयुप महामंत्री पवन मांडोत, निवर्तमान अध्यक्ष विमल कटारिया, प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोखरणा, अभातेयुप, टीटीएफ राष्ट्रीय सह-प्रभारी पवन नवलखा, दक्षिण के प्रभारी गौतम खाब्या, शाखा प्रभारी सोनू डागा, एन0डी0आर0एफ0 से इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त की।
दो दिवसीय कार्यशाला में एन0डी0आर0एफ0 की टीम से इंस्पेक्टर मुकेश कुमार एवं टीम के 6 अन्य हेड कांस्टेबल ने विकट एवं आपदाकालीन परिस्थिति जैसे भूकंप, बाढ़, दुर्घटना बचाव की आधुनिक तकनीकें सीपीआरए एमएफआर आदि द्वारा जरूरतमंद की सहायता कैसे की जाए, उसके कई सारे गुर सिखाएँ। कार्यशाला में दक्षिण के सुदूर क्षेत्रों से कुल 34 संभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यशाला को सफल बनाने में दक्षिण के प्रभारी गौतम खाब्या, कर्नाटक राज्य सहयोगी इंदर छाजेड़, तमिलनाडु राज्य सहयोगी संदीप मूथा, अभातेयुप से राकेश दक, विजयनगर परिषद् से संयोजक देवांग बैद, राहुल कावड़िया ने अथक श्रम का नियोजन किया।
इस कार्यशाला के प्रायोजक परिवार राजेंद्र कुमार, श्रेयांस गोलछा, गंगाशहर बैंगलोर, महेंद्र कुमार, विकास, आयुष बांठिया, बीकानेर बैंगलोर, माणकचंद, गौतमचंद खाब्या, बोरियापुरा बैंगलोर, मालचंद, आलोक कुमार, चिराग गंग, गंगाशहर-बैंगलोर रहे। इस अवसर पर अभातेयुप से विनोद मूथा, नवनीत मूथा, अमित दक, महावीर टेबा, परिषद मंत्री राकेश पोकरना, सहमंत्री कमलेश चोपड़ा, संजय भटेवरा, कोषाध्यक्ष आलोक गंग, कार्यसमिति सदस्य मनोज बरड़िया, पवन बैद, आशीष सिंघी आदि की उपस्थिति रही। अंत में एनडीआरएफ की टीम का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया एवं सभी संभागीयों को सार्टिफिकेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष विकास बांठिया ने किया। अंत में आभार ज्ञापन संयोजक देवांग बैद ने किया।