मंत्र दीक्षा के आयोजन - बच्चों के आध्यात्मिक विकास का माध्यम है ज्ञानशाला
नवसारी
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप ने मंत्र दीक्षा कार्यक्रम मुनि आलोक कुमार जी के सान्निध्य में बिलिमोरा में आयोजित किया। कार्यक्रम का संचालन मुनि लक्ष्य कुमार जी ने किया। मुनि आलोक कुमार जी के सान्निध्य में कार्यक्रम के अंतर्गत नवसारी के कुल 21 बच्चों ने नमस्कार महामंत्र के सामुहिक संगान के साथ मंत्र दीक्षा ग्रहण की। मुनिश्री ने अपने प्रवचन में मंत्र दीक्षा को महत्त्वपूर्ण उपक्रम बताते हुए ज्ञानशाला के बच्चों को देव, गुरु और धर्म के विषय में जानकारी दी। मुनि हिमकुमार जी ने गीतिका द्वारा नमस्कार महामंत्र का महत्त्व समझाया।
इस कार्यक्रम में अतिथि विशेष में अनिल चंडालिया, प्रवीण मेड़तवाल, अंजना झाबक, राजेश बाफना और भावेश हिरण ने अपनी उपस्थिति दी। तेरापंथ महिला मंडल, नवसारी की भी उपस्थिति रही। इस मंत्र दीक्षा कार्यक्रम में डूंगरी, चिखली, बिलीमोरा, अमलसाड, खारेल के और आसपास के कई क्षेत्र के बच्चों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।