अमृतम् सभा मंच का लोकार्पण
लाडनूं।
जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल, लाडनूं द्वारा अभातेममं की योजना ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अंतर्गत शासनमाता साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभा जी की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर स्थानीय सेठ सूरजमल भूतोड़िया रा0उ0मा0वि0 में महिला मंडल, लाडनूं द्वारा नवनिर्मित अमृतम् सभा मंच का लोकार्पण शासन गौरव कल्पलता जी और हाकमजी साध्वी लक्ष्यप्रभा जी के सान्निध्य में किया गया। भूतोड़िया स्कूल के बच्चों के द्वारा स्वागत गीतिका और सरस्वती वंदना के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
अमृतम् सभा मंच का उद्घाटन तेममं की अध्यक्षा प्रीति जैन घोषल, श्राविका डॉ0 गौरव माणक कोठारी, कमलाबाई कठोतिया, डॉक्टर सुशीला बाफना और महिला मंडल के सभी पदाधिकारियों द्वारा किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक नारायण रेगर ने कहा कि महिला मंडल ने बहुत अच्छी सोच के साथ टिन शेड लगवाकर बच्चों के लिए उपयोगी काम किया है। अध्यक्षा प्रीति घोषल ने कहा कि महिला मंडल के सहयोग से यह कार्य संपन्न हो पाया है। लाडनूं तहसीलदार सुरेंद्र भास्कर ने कहा कि महिला मंडल ने अच्छा कार्य किया है एवं अन्य स्कूलों में भी जाकर बच्चों की अपेक्षा के हिसाब से उन्हें कार्य करना चाहिए।
हाकम जी लक्ष्यप्रभा जी ने महिला मंडल की सराहना करते हुए कहा कि शासनमाता का आशीर्वाद हमेशा महिला मंडल को मिलता रहे। समणी मधुरप्रज्ञा जी ने शासनमाता को याद करते हुए कहा कि उनमें समता ममता और क्षमता सभी थी। शासन गौरव साध्वी कल्पलता जी ने कहा कि इस स्कूल की छोटी बच्चियों में मुझे शासनमाता का बचपन का रूप दिखाई देता है और मुझे अपने बचपन का भी स्मरण हो रहा है। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ट्रस्टी डॉ0 सूरज बरड़िया ने कहा कि इस स्कूल में शासनमाता और शासन गौरव कल्पलता जी ने प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की और भी बहुत से साथियों ने यहाँ से प्रारंभिक शिक्षा ली। मंत्री नीता नाहर ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन कमलाबाई कठोतिया ने किया। कार्यक्रम में सभी सभा-संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित श्रावक समाज उपस्थित रहा।