होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन

संस्थाएं

होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन

जसोल।
सुआदेवी भंसाली राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जसोल स्कूल के प्रांगण में अणुव्रत समिति द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में अणुव्रत विश्व भारत सोसायटी के निर्देशन में अणुव्रत समिति अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा ने कहा कि होली को खेलने के चक्कर में हम जाने-अनजाने में कई तरह से पर्यावरण को नुकसान पहुँचाते हैं, होली में हमें पर्यावरण, त्वचा, आँख का विशेष ध्यान रखना चाहिए। स्कूल की प्रधानाचार्य शशीबाला ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अणुव्रत समति अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा, कोषाध्यक्ष भीकमचंद छाजेड़, स्कूल प्रधानाचार्य शशीबाला, उपप्रधानाचार्य सरोज भाटी, दीपक दीक्षित, इंद्रा दवे, संतोष अग्रवाल आदि सदस्यगण उपस्थित थे।
इसी क्रम में बालोदय विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में भी होली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया। अणुव्रत समिति के तत्त्वावधान में बालोदय विद्या मंदिर माध्यमिक स्कूल में अणुव्रत समिति अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा ने बताया कि प्राचीन समय से आ रही रूढ़िवादिता को भूलकर वर्तमान समय को देखते हुए कलर व पानी का दुरुपयोग न कर गुलाल से तिलक लगाकर होली खेली जाए। अणुव्रत समिति पूर्व अध्यक्ष व विद्यालय संचालक पदमसिंह कंवरली ने भी होली के महत्त्व के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थिति अच्छी रही। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह कंवरली ने किया।