महावीर को करें वंदन
महावीर को करें वंदन
महावीर को करें वंदन, मन में बसे हरपल,
है नाम यह महापावन, मिलता सदा संबल,
हाँ बोलो सारे बोलो-बोलो जय बोलो,
हाँ बोलो सारे बोलो तोड़ो बंधन,
खोलो रे दिल खोलो-खोलो जय बोलो,
हाँ बोलो सारे बोलो तोड़ो बंधन।। स्थायी पद।।
त्रिशला की गोद में आए, घर-घर में खुशियाँ छाई,
सूरज बन चमके धरा पर, हर्षित हुआ जन-जन,
महावीर का भजन कर लो, आत्मा बने उज्ज्वल, है नाम यह---।।1।।
सुमिरन महासुखकारी, पापों का ताप मिटाता,
बाधाएँ हैं हट जाती, खिलता ज्यों है उपवन,
पग-पग मनुज सफलता को, पाता यहाँ हर पल, है नाम यह---।।2।।
पावापुरी में प्रभु आए, चौमासा अंतिम बिताया,
सबको उपदेश सुनाया, महक उठा कण-कण,
कल्याणकारी वचनों का, निर्झर बहा कलकल, है नाम यह---।।3।।
लाखों को प्रभु ने तारा, भवदधि पार उतारा,
पतितों का जन्म सुधारा, धन्य हुआ जीवन,
लेता शरण ‘विजय’ प्रभु की, होता सदा मंगल, है नाम यह---।।4।।
लय: दहलीज पै मेरे दिल की----