शासनमाता की वार्षिक पुण्यतिथि पर गुणानुवाद कार्यक्रम
तिरुकलीकुड्रम।
साध्वी लावण्यश्री जी के सान्निध्य में असाधारण, शासनमाता साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभाजी की प्रथम वार्षिक पुण्यतिथि पर गुणानुवाद कार्यक्रम जैन भवन में समायोजित किया गया। स्थानीय महिला मंडल ने साध्वी सिद्धांतश्री जी, साध्वी दर्शितप्रभा जी के साथ मिलकर गीत का संगान कर भावांजली दी। अणुविभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माला कातरेला तथा अणुव्रत समिति, चेन्नई अध्यक्ष ललित आंचलिया ने होली के अवसर पर पानी अपव्यय और रंगों का उपयोग न करने का आह्वान किया। व्याख्यान में उपस्थित भाई-बहनों को साध्वीश्री जी ने त्याग भी करवाया। तेरापंथ सभा के निवर्तमान अध्यक्ष बाबूलाल खाटेड़ ने भी अपनी भावना व्यक्त की।
साध्वी लावण्यश्री जी ने शासनमाता की विनम्रता, वात्सल्यता, समर्पण, गुरुभक्ति आदि पर दृष्टांत देते हुए साध्वीप्रमुखाश्री की पुण्यतिथि पर भावांजलि अर्पित की। स्थानीय लोगों ने उपवास, एकासन, तिविहार पच्चखाण, सामायिक पचरंगी मौन की पचरंगी आदि के द्वारा अपनी श्रद्धा समर्पित की। रात्रिकालीन कार्यक्रम के अंतर्गत शासनमाता पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी रखा गया। सभी अभिभावकों ने भाग लिया।