अणुव्रत अमृत महोत्सव के विविध आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत अमृत महोत्सव के विविध आयोजन

ईको पार्क, चेन्नई
अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्त्वावधान में अणुव्रत स्थापना के 75वें वर्ष का आयोजन अणुव्रत अमृत महोत्सव के रूप में देशभर में मनाया जा रहा है। अणुव्रत अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अणुव्रत समिति द्वारा चेन्नई महानगर के चेटपेट में स्थित ईको पार्क में अणुव्रत अमृत रैली का आयोजन हुआ। अणुव्रत अमृत रैली में करीब 450 की संख्या में लोगों ने भाग लिया। अमृत रैली का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए0के0 विश्वनाथन के करकमलों से हुआ।
पहले चरण में ईको पार्क में आयोजित इस रैली में गरिमा पुगलिया द्वारा आगंतुकों को यौगिक क्रियाओं का अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत समिति सदस्यों द्वारा मंगलाचरण स्वरूप अणुव्रत गीत के संगान से हुई। स्वागत स्वर में समिति अध्यक्ष ललित आंचलिया ने आगंतुकों का स्वागत किया। मंच का संचालन करते हुए अणुव्रत समिति मंत्री अरिहंत बोथरा ने अणुविभा सदस्य गौतमचंद सेठिया, पूर्वाध्यक्ष संपतराज चोरड़िया, अध्यक्ष ललित आंचलिया, अणुव्रत सेवी दिलीप धींग तथा मुख्य अतिथि ए0के0 विश्वनाथ का स्वागत और सम्मान किया।
सम्मान समारोह में कार्यक्रम के संयोजक पंकज चोपड़ा, अशोक छल्लानी, गुणवंती खांटेड़, निर्मला छल्लानी का सम्मान किया गया। अणुव्रत अमृत रैली के इस कार्यक्रम के आतिथ्य लाभार्थी स्व0 चैनराज-ताराबाई सेठिया की स्मृति में कुशलराज, भरतकुमार, विक्रमकुमार सेठिया परिवार द्वारा हुआ। सहमंत्री स्वरूपचंद दांती ने बताया कि अनेकों सदस्यों के साथ तिरूतांगल नाडर काॅलेज के विद्यार्थियों ने रैली में भाग लिया। करीब 250 से अधिक व्यसनमुक्त जीवन शैली अपनाने हेतु संकल्प पत्र प्राप्त हुए। समिति कोषाध्यक्ष पंकज चोपड़ा के धन्यवाद ज्ञापन सहित इस रैली का समापन हुआ।