अणुव्रत अमृत महोत्सव के विविध आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत अमृत महोत्सव के विविध आयोजन

डोंगरी
अणुव्रत अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अणुव्रत समिति द्वारा नशामुक्ति कार्यक्रम बाल सुधार गृह में अरुणा चोरड़िया जो एक लाइफ कोच और मोटिवेशनल स्पीकर है। डोंगरी सुधार गृह में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे उन्होंने कहानी के द्वारा बच्चों को अच्छा जीवन जीने के लिए मोटिवेट किया। अरुणा ने सेशन की शुरुआत लाफ्टर थैरेपी से की। उन्होंने बताया कि मनुष्य जीवन अपने सोचने-समझने की शक्ति के कारण हमेशा अमूल्य रहा है। उन्होंने बताया कि आज के बच्चे ही हमारे देश का भविष्य है, अगर वह अपने जीवन को सार्थक करते हैं तो हमारा देश और समाज का नव निर्माण होगा। पूर्व अध्यक्ष गणपत डागलिया, अध्यक्ष कंचन सोनी, कोषाध्यक्ष लतिका डागलिया, कार्यसमिति सदस्य किरण डागलिया, मधु मेहता, दक्षिण मुंबई संयोजक किसन राठौड़, सह-संयोजक प्रवीण डागलिया एवं अणुव्रत परिवार की उपस्थिति रही।