आचार्य भिक्षु की मासिक तिथि तथा महावीर स्वामी जन्म कल्याणक कार्यक्रम

संस्थाएं

आचार्य भिक्षु की मासिक तिथि तथा महावीर स्वामी जन्म कल्याणक कार्यक्रम

सिरियारी।
चैत्र शुक्ला त्रयोदशी का दिवस दो-दो विशिष्ट त्योहार लेकर आया। आचार्य भिक्षु की मासिक तिथि तथा महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक वर्ष की तिथि। आचार्य श्री भिक्षु समाधि स्थल संस्थान के द्वारा आयोजित प्रति माह के इस भक्ति रस के कार्यक्रम कुछ विशिष्ट रहे। प्रातःकाल से ही लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रातःकाल एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया, विशेष बात यह थी कि इस रैली में जैनों के साथ जैनेतर लोग भी शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत भक्तांमर के पाठ से हुई, फिर अणुव्रत गीत प्रार्थना हुई तथा वृहद मंगलपाठ मुनि आकाश कुमार जी के द्वारा हुआ।
रैली के बाद ‘खोजें महावीर’ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ तथा उसके बाद ‘महावीर को जानो’ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उसमें प्रसन्न कोठारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोपहर के बहुप्रतिक्षित कार्यक्रम ‘भिक्षु भक्ति कार्यक्रम’ में बाहर से समागत बाल कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। दोनों बाल कलाकारों (जयपुर से तनिषा लुणिया तथा आमेट से प्राची कोठारी) की सुमधुर प्रस्तुतियाँ रहीं। कार्यक्रम में दिल्ली, मंबई-भुज, चैन्नई, गुजरात, हरियाणा, इंदौर, जयपुर, मेवाड़-पाली, मारवाड़ आदि क्षेत्रों के लोग उपस्थित थे। दक्षिण हावड़ा की महिला मंडल की टीम भी उपस्थित रही। दक्षिण हावड़ा महिला मंडल अध्यक्षा चंदकांता पुगलिया, सिरियारी सेवारत पारसमल तथा जयपुर के श्रावक पूनमचंद सिंघवी ने गीत का संगान किया। पाली से समागत राहुल बालड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया। सुनित लुणिया ने गीत की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के अंत में सिरियारी ऑफिस के महावीर ने कलाकारों व प्रसन्न का मोमेंटो के द्वारा सम्मान किया। संपूर्ण कार्यक्रम में अभातेयुप की भागीदारी रही।