मुनि सिद्धार्थ कुमार जी की तेरह की तपस्या

संस्थाएं

मुनि सिद्धार्थ कुमार जी की तेरह की तपस्या

गुरुकुलवास।
महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य एवं डॉ0 मुनि मदन कुमार जी की प्रेरणा एवं साधु-साध्वियों के सहयोग से कच्छ फतेहगढ़, गुजरात के मुनि सिद्धार्थ कुमार जी ने गुरुकुलवास में गुजरात के अहमदाबाद शहर में गुरुदर्शन के दिवस से ही तपस्या प्रारंभ की। मुनिश्री की गुरुदेव के गुजरात पदार्पण पर गुरुदेव के लिए उपहार या भेंट त्याग, तपस्या के रूप में कही जा सकती है। मुनिश्री का अभी सातवाँ वर्षीतप चल रहा है। वर्षीतप में 1 से 12 तक की शंृखला संपन्न कर चुके हैं। यह तेरापंथ की 13 की तपस्या 22 मार्च को सानंद संनन्न हुई। समण पर्याय में 18 वर्षों में लगभग 50 देशों की यात्रा में अमेरिका 10 बार जा चुके हैं। मुनि पर्याय का वर्तमान में 19वाँ वर्ष चल रहा है।