महिला मंडल द्वारा प्रेरणा सम्मान समारोह

संस्थाएं

महिला मंडल द्वारा प्रेरणा सम्मान समारोह

हैदराबाद।
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं के तत्त्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ‘प्रेरणा सम्मान’ समारोह डी0वी0 कॉलोनी स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से की गई। सम्मान समारोह दो चरणों में आयोजित किया गया। मंडल संरक्षिका सुशीला संचेती ने ‘तालमेल’ के तहत आयोजित एक दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन रीबन खोलकर किया गया। मंगलाचरण का संगान मंडल की बहनों द्वारा किया गया। अध्यक्ष अनीता गिड़िया ने सभी स्वागत किया। संरक्षिका सुशीला संचेती, विमलेश सिंघी, सिकंदराबाद सभा अध्यक्ष बाबूलाल बैद, तेयुप अध्यक्ष वीरेंद्र घोषल, अणुव्रत समिति अध्यक्ष प्रकाश भंडारी, टीपीएफ प्रतिनिधि वर्षा बैद ने शुभकामनाएँ प्रेषित की। मुख्य वक्ता के रूप में शशि नाहटा का सम्मान किया गया। कुसुम नाहटा ने भी अपने जीवन के पहलुओं पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि का परिचय पूर्व मंत्री अल्पना दुगड़ ने दिया। प्रेरणा सम्मान प्रशस्ति-पत्र का वाचन रूबी दुगड़ ने किया। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर सी0 सिरिशा राघवेंद्रा को प्रेरणा सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र, साहित्य एवं विशिष्ट पट्टा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंजु चोरड़िया ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री श्वेता सेठिया ने किया।