सरगम ‘सुरों का महासंग्राम’ का प्रथम सेमीफाइनल आयोजित
विजयनगर
अभातेयुप निर्देशित सरगम ‘सुरों का महासंग्राम’ के प्रथम सेमीफाइनल का आयोजन कासिया भवन ऑडिटोरियम में तेयुप, विजयनगर द्वारा आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुआ एवं इस कार्यक्रम के उद्घाटन की घोषणा अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी ने की।
तेयुप, विजयनगर द्वारा संचालित विजय स्वर संगम के द्वारा विजय गीत का संगान किया गया। तेयुप, विजयनगर अध्यक्ष अमित दक ने अपने स्वागत वक्तव्य में उपस्थित सभी अभातेयुप परिवार, प्रायोजक परिवार एवं श्रोतागण का स्वागत करते हुए परिषद के कार्यों की जानकारी सभी के सम्मुख प्रस्तुत की एवं राज्य सरकार के साथ मिलकर रक्तदान के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
सेमीफाइनल में संपूर्ण भारतवर्ष से कुल तेरह युगल प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सभी प्रतिभागियों ने दो चरणों में अपनी प्रस्तुति दी।
प्रथम चरण में गुरु आराधना एवं द्वितीय चरण में रिश्तों के ऊपर सभी मनमोहक प्रस्तुतियाँ प्रदान कीं। इस आयोजन में कटक, त्रिपुर, हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद, बैंगलोर एवं नवसारी से कुल तेरह प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं छ: प्रतिभागियों को सीधे फाइनल में प्रवेश
मिला एवं एक टीम को रिजर्व में स्थान दिया गया है।
इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन दिगंबर राव चौहान, शालिनी जैन ने किया। अभातेयुप अध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि तेयुप, विजयनगर अपने आपमें एक विशिष्ट परिषद है, यहाँ जिस भी कार्यक्रम का आयोजन होता है वो अपने आपमें विशिष्ट बन जाता है।
अभातेयुप निवर्तमान अध्यक्ष विमल कटारिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संगीत प्रतियोगिता के क्षेत्र में सरगम एक ब्रांड बन चुका है और यह मंच प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर देता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी ने फाइनल में जगह बनाने वाले प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की। कटक से पूजा चोरड़िया-प्रियंका जैन, हनुमंतनगर से राहुल मेहता-मोहित दक, त्रिपुर से ॠषभ आंचलिया-संतोष आंचलिया, डोंबिवली से करिश्मा कोठारी-कोमल इंटोदिया, चेम्बूर से तारा आच्छा-अनिक आच्छा, अहमदाबाद से दीपक संचेती-धीरज पोखरणा ने फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक गुरु पुणवानी प्रोपटिज़ प्राइवेट लिमिटेड से हनुमानमल, संजय कुमार बैद, सह-प्रायोजक बाबूलाल दिनेश गन्ना एवं सुरेश करण मांडोत, मेडिस्मिथ लैब्ज़ एवं सह-प्रायोजक माणकचंद गौतमचंद खाब्या एवं भैरू गारमेंट्स का स्मृति चि से सम्मान किया।
इस अवसर पर अभातेयुप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-प्रथम अमित नाहटा, द्वितीय महेश बाफना, सहमंत्री अभिषेक पोखरना, कोषाध्यक्ष दिनेश पोखरना, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय महामंत्री हिम्मत मांडोत, सभा अध्यक्ष राजेश चावत, महिला मंडल अध्यक्ष प्रेम भंसाली, सरगम के राष्ट्रीय प्रभारी लक्की कोठारी, सह-प्रभारी सुनिल चंडालिया, सरगम दक्षिण प्रभारी अभिषेक कावड़िया, तेरापंथ टाइम्स के कार्यकारी संपादक दिनेश मरोठी, नेत्रदान प्रभारी नवनीत मूथा, विशाल पितलिया, आलोक छाजेड़, सतीश पोरवाड़, पवन मांडोत, परिषद उपाध्यक्ष मनोज बरड़िया, प्रवीण गन्ना, सहमंत्री हितेश भटेवरा, कोषाध्यक्ष राकेश पोखरना, संगठन मंत्री दीपक भूरा, स्थानीय प्रभारी देवांग बैद एवं सह-प्रभारी विमल पारेख, जैन युवा संगठन के अध्यक्ष सुभाष गोटावत, अभातेयुप परिवार एवं संपूर्ण परिषद के सभी कार्यकर्ताओं आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।
मंच पर सभी सहयोगी परिवार, प्रतिभागी एवं निर्णायकगण का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन सोनल पीपाड़ा एवं मंच संचालन परिषद मंत्री विकास बांठिया ने किया एवं आभार ज्ञापन परिषद सहमंत्री कमलेश चोपड़ा ने किया।