भगवान महावीर जयंती पर कार्यक्रमों के आयोजन
गांधीनगर, दिल्ली
जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, गांधीनगर, दिल्ली द्वारा 2622वाँ महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, कृष्णानगर में आयोजित किया गया। प्रभातफेरी के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ मुनिश्री के मुखारविंद से नमस्कार महामंत्र से हुआ। निवर्तमान अध्यक्ष अनिल पटवा द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन करवाया गया। तेयुप के कार्यकर्ताओं, महिलाओं, बहनों एवं ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं द्वारा गीतिकाओं का संगान किया गया। सभा अध्यक्ष कमल गांधी द्वारा स्वागतीय उद्बोधन दिया गया। दिल्ली सभा के महामंत्री प्रमोद घोड़ावत, शाहदरा सभा के अध्यक्ष पन्नालाल बैद, विकास मंच के मुख्य ट्रस्टी धर्मचंद सेठिया, कृष्णा नगर क्षेत्र के पार्षद संजीव कपूर एवं महिला मंडल की अध्यक्षा मंजु जैन आदि ने इस अवसर पर अपना वक्तव्य दिया। मुनिश्री ने कहा कि अनेकांत, अपरिग्रह के सिद्धांत को अपनाकर जीवन को स्वस्थ बनाया जा सकता है, उन्होंने कहा कि ‘स्वयं जागो औरों को जगाओ।’
तेयुप के उपाध्यक्ष अरविंद सिंघी, ओसवाल समाज के अध्यक्ष आनंद बुच्चा, अणुव्रत समिति के मंत्री धनपत नाहटा, दिल्ली सरकार तीर्थ यात्रा समिति के अध्यक्ष कमल बंसल, समाज सेवक एवं पूर्व पार्षद प्रत्याशी जुगल अरोड़ा सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविका समाज इस कार्यक्रम में सहभागी बने। विकास मंच द्वारा भवन उपलब्ध करवाया गया। संयोजक धनेश डूंगरवाल, हनुमान बोथरा, रवि भरूंट एवं अमित बेगवानी सहित अनेक कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम में श्रम नियोजित हुआ। महिला मंडल, तेयुप, ज्ञानशाला सहित अन्य संस्थाओं का इसमें विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संयोजन मंत्री हेमराज राखेचा ने किया। संघ गान के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया।