भगवान महावीर जयंती पर कार्यक्रमों के आयोजन

संस्थाएं

भगवान महावीर जयंती पर कार्यक्रमों के आयोजन

जयपुर
बहुश्रुत परिषद की सदस्य शासन गौरव साध्वी कनकश्री जी के सान्निध्य में भगवान महावीर जन्म जयंती का कार्यक्रम भिक्षु साधना केंद्र, जयपुर में आयोजित हुआ। नमस्कार महामंत्रोच्चारण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। निधि बोथरा ने महावीर अष्टकम् का संगान किया। शासन गौरव साध्वी कनकश्री जी ने कहा कि अनुत्तर योगी भगवान महावीर आनंद के अक्षय स्त्रोत थे। उनके दर्शन को जीने वाला सदा सहज रूप से आनंदित रह सकता है। भगवान महावीर को महान पर्यावरण विज्ञानी और अहिंसा विज्ञानी बताते हुए साध्वीश्री जी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संकट आज वैश्विक गंभीर समस्याओं में एक है। महावीर के अहिंसा, समय और अपरिग्रह का संदेश और उसका पालन इस समस्या का स्थायी समाधान दे सकता है।
साध्वी मधुलता जी ने कहा कि आधुनिकता के नाम पर जो समाज में विकृतियाँ प्रवेश कर रही हैं, उसके बारे में जैन समाज को गंभीरता से सोचना है और सही कदम उठाना है। इस अवसर पर साध्वी संस्कृतिप्रभा जी ने भगवान महावीर के प्रति भावों की अभिव्यक्ति दी। तेरापंथी सभा, जयपुर के प्रतिनिधि सुरेंद्र सेठिया, सी-स्कीम महिला मंडल, जयपुर की अध्यक्षा नीरू पुगलिया, कलाकार संपतमल गांधी, प्रज्ञा जैन ने प्रासंगिक विचार रखे। मास्टर प्रतीक लोढ़ा ने गीतिका के द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किए। सी-स्कीम महिला मंडल की महिलाओं ने सुमधुर गीत का संगान किया।
ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी बच्चेµरिवा आंचलिया, मांदी सुराणा ने महावीर स्तुति में कलात्मक प्रस्तुति दी। शासन गौरव साध्वी कनकश्री जी द्वारा रचित गीतिका का साध्वी मधुलता जी एवं साध्वीवृंद ने संगान किया। कार्यक्रम का संयोजन साध्वी समितिप्रभा जी ने किया। कार्यक्रम में बाल, वृद्ध, युवकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।