महिला परिवार, समाज, देश की धूरी

संस्थाएं

महिला परिवार, समाज, देश की धूरी

चेन्नई।
अभातेममं के तत्त्वावधान में तेममं, चेन्नई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर तालमेल-बैलेंसिंग वर्क एंड होम और प्रेरणा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में आयोजित किया गया। सामुहिक नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत से मंगलाचरण किया। तेममं अध्यक्षा पुष्पा हिरण ने स्वागत स्वर प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर एस0 जयलक्ष्मी ने अपने जीवन की यात्रा को बताते हुए प्रेरणा दी कि आप किसी भी कार्य को चिंतन करके हाथ में लें और जिस लक्ष्य का आपने निर्धारण किया, उस दिशा में दृढ़ता से आगे बढ़ें। महिलाओं के लिए रोल मॉडल ब्रिगेडियर एस0 जयलक्ष्मी को अभातेममं की ओर से प्रेरणा सम्मान से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ0 शोभना वर्धमान ने कहा कि महिलाएँ चाहे परिवार हो, समाज हो, देश हो या अन्य क्षेत्र, हर जगह वह धूरी के रूप में कार्य करती है। प्रिंट मीडिया पार्टनर राजस्थान पत्रिका, चेन्नई के हेड विजय राघवेंद्र, अभातेममं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या माला कातरेला, स्वरूपचंद दांती ने अपने विचार व्यक्त किए। महिला मंडल मंत्री रीमा सिंघवी ने कार्यक्रम का संचालन किया। अतिथियों का महिला मंडल की ओर से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष हेमलता नाहर ने व्यापार और परिवार में सामंजस्य के साथ कैसे आगे बढ़ें, सात बिंदुओं के साथ समझाया। सहमंत्री कंचन भंडारी, लता पारख ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का परिचय दिया। संरक्षिका निवर्तमान अध्यक्ष कमला गेलड़ा ने प्रेरणा सम्मान पत्र का वाचन किया। कार्यक्रम की संयोजना में संयोजिका प्रीति डूंगरवाल, वंदना पगारिया के साथ महिला मंडल की बहनों का विशेष श्रम रहा। धन्यवाद ज्ञापन सुभद्रा लुणावत ने दिया।