सत्संगत पर कार्यशाला का आयोजन
हासन।
अभातेममं के निर्देशानुसार स्थानीय तेममं, हासन द्वारा पाँचवाँ चरण परोपकार और छठा चरण सत्संगत पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। सरकारी प्रौढ़शाला में नमस्कार महामंत्र के द्वारा सामूहिक रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अध्यक्ष संगीता कोठारी ने बच्चों और शिक्षिकाओं का स्वागत करते हुए विषय परोपकार और सत्संगत पर प्रकाश डाला। जयंती सुराणा ने बच्चों से महाप्राण ध्वनि कराई। नम्रता सुराणा ने परोपकार पर कहानी सुनाई। उमा तातेड़ ने सत्संगति पर अपने विचारों की प्रस्तुति दी। आभार ज्ञापन करते हुए विनीता सुराणा ने सभी का धन्यवाद किया।