उम्मीद एक बेहतर कल की कार्यशाला
हासन।
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं द्वारा रवींद्र सरकारी स्कूल में उम्मीद एक बेहतर कल की के अंतिम चरण मीठी वाणी की कार्यशाला रखी गई। नमस्कार महामंत्र के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अध्यक्ष संगीता कोठारी ने सभी का स्वागत किया। रेखा सुराणा ने जीवन में वाणी का महत्त्व पर विचार रखे। इसी कड़ी में शर्मिला तातेड़ ने कहा कि प्रेमी और विश्वास की भावना से मीठी वाणी बोलना चाहिए। संतोष भंसाली ने कहानी के माध्यम से अपने विचार रखे। नवयुवती बहनों ने सुंदर लघु नाटिका प्रस्तुत की। प्रिंसिपल ने सभी महिला मंडल की बहनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का आभार ज्ञापन ललिता सुराणा ने किया। प्रिंसिपल का शॉल और माला से सम्मान किया गया। बच्चों को पुरस्कार देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।