प्रथम पुण्यतिथि पर गुणानुवाद कार्यक्रम

संस्थाएं

प्रथम पुण्यतिथि पर गुणानुवाद कार्यक्रम

उत्तरपाड़ा (कोलकाता)।
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में शासनमाता साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभा जी की प्रथम वार्षिक पुण्यतिथ का कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभा जी तेरापंथ धर्मसंघ की आठवीं साध्वीप्रमुखा थीं। तीन-तीन आचार्यों की सेवा करने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ। आचार्यश्री महाश्रमण जी ने उनकी विशेषताओं का अंकन करते हुए असाधारण साध्वीप्रमुखा व शासनमाता के रूप में स्वीकार किया। साध्वीप्रमुखा के पचास वर्ष पूर्ण होने पर आचार्यश्री महाश्रमण जी सन्निधि में अमृत महोत्सव मनाया गया। मुनिश्री ने आगे कहा कि साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभा जी नैसर्गिक प्रतिभा की धनी थी। मुनि परमानंद जी ने कहा कि साध्वीप्रमुखाश्री का जीवन समर्पण से भरा हुआ था। वे वात्सल्य की देवी थी। मुनि कुणाल कुमार जी ने गीत प्रस्तुत किया। प्रकाश गिड़िया, जुगराज बैद, तेममं की मंत्री सुमन सिंघी ने अपने विचार रखे। संचालन मुनि परमानंद जी ने किया।