अणुव्रत अमृत रैली का आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत अमृत रैली का आयोजन

गुवाहाटी।
समणी निर्देशिका विपुलप्रज्ञा जी एवं समणी आदर्शप्रज्ञा जी के सान्निध्य में अणुव्रत के 75वें वर्ष के शुभारंभ पर अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा निर्देशित अणुव्रत ‘अमृत रैली’ का आयोजन अणुव्रत समिति, गुवाहाटी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि गुवाहाटी पौर निगम के मेयर मृगेन सरनिया, स्थानीय पार्षद प्रमोद स्वामी व सौरभ झुनझुनवाला, अणुविभा के संगठन मंत्री (पूर्वांचल), बजरंग बैद, अणुविभा असम प्रभारी छत्तर सिंह चोरड़िया, सभा उपाध्यक्ष बाबूलाल सुराणा, तेयुप अध्यक्ष मनीष सिंघी, तेममं अध्यक्ष मंजु भंसाली, टीपीएफ अध्यक्ष सीए संतोष पुगलिया, जीतो के अध्यक्ष सुनील कठोतिया आदि उपस्थित थे। रैली का शुभारंभ समणीवृंद के मंगलपाठ व अतिथियों के सम्मान व ध्वजारोहण से हुआ।
सभा की शुरुआत अणुव्रत गीत एवं अणुव्रत समिति अध्यक्ष बजरंग लाल डोसी द्वारा अणुव्रत आचार संहिता के वाचन से हुआ। अध्यक्ष ने सभी का स्वागत-अभिनंदन किया। समणी निर्देशिका विपुलप्रज्ञा जी ने अणुव्रत आंदोलन की जानकारी दी। समणी आदर्शप्रज्ञा जी ने कहा कि अणुव्रत को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन संयोजक निर्मल सामसुखा व धन्यवाद ज्ञापन मंत्री अशोक बोरड़ ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहमंत्री जयकुमार भंसाली व सुरेश मालू, प्रचार-प्रसार मंत्री संतोष काबरा, संगठन मंत्री प्रेमलता बैद, कार्यकारिणी सदस्य संपत मिश्रा, निर्मल बैद, तेरापंथी सभा, महिला मंडल, तेयुप, टीपीएफ, अर्हम भजन मंडली, शांतिपुर भजन मंडली के साथ अन्य कई संस्थाओं का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।