होली महोत्सव एवं हास्य कवि सम्मेलन

संस्थाएं

होली महोत्सव एवं हास्य कवि सम्मेलन

जयपुर।
तेयुप के द्वारा रामबाग सर्किल स्थित सुबोध स्कूल में वार्षिक होली महोत्सव का आयोजन हुआ। इस महोत्सव के कार्निवल में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, पारिवारिक, मनोरंजक आयोजन में राजस्थानी संस्कृति के विविध रंग खिले। परिषद् के अध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि होली का त्योहार समाज को एकता के सूत्र में बाँध रहा है। कार्यक्रम के प्रायोजक दीपक बैद ने अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्ष सुरेंद्र के साथ समाज के विशिष्ट महानुभावों का प्रतीक चिÐ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक हितेश भांडिया ने बताया कि पूरे शहर के नामचीन व्यक्तियों ने कार्यक्रम के लिए सजाए गए कार्निवल में ग्रामीण विलुप्त होते हुए खेल-कूद, कुम्हारों के द्वारा बर्तन कैसे बनाए जाते हैं, लाख की चूड़ियों, कठपुतलियों, पेंटिंग, मेहँदी, नेल आर्ट, डार्ट गेम, बैलून शूटिंग आदि कार्यक्रमों का लुफ्त उठाया।
इस अवसर पर शेखावटी से आए 50 से अधिक कलाकारों ने विलुप्त होते हुए पारंपरिक लोकगीतों को गाते हुए जब ढप-चंग की थाप पर अपनी नृत्य प्रस्तुति दी तो मानो पूरा वातावरण होली के माहौल में ढल गया। नवलगढ़ से पधारे हुए सुप्रसिद्ध हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी ने कार्यक्रम का संचालन किया। दिल्ली से आई शृंगार रस की रिमझिम हास्य पैरोडी ममता शर्मा ने काव्य का सतरंगी पाठ करते हुए कहा कि राम के देश को निर्भीक बनाने के लिए यानी भारत में रामराज को लाने के लिए, रावणों से हमें यह देश बचाना होगा, अब तो हाथों में धनुष-बाण उठाना होगा।
ठहाका सम्राट सुरेंद्र यादवेंद्र, मुंबई से पधारे वीर रस के कवि पार्थ नवीन ने समा बांध दिया। कार्यक्रम में सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, राजस्थान समाज कल्याण बोर्ड से अर्चना शर्मा, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, राजस्थान से पूर्व बीजेपी उपाध्यक्ष सुनील कोठारी, जयपुर नगर निगम ग्रेटर के उपमहापौर पुनीत कर्णावट सहित बड़े स्तर पर राजनीतिक, प्रशासनिक महानुभावों के साथ महिलाएँ, पुरुष, बच्चे पधारे। आभार ज्ञापित करते हुए मंत्री अविनाश छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम की संयोजना में तेयुप, जयपुर की टीम का श्रम बहुत उल्लेखनीय रहा। परिषद् परिवार की ओर से कविगण व कार्यक्रम के प्रायोजकों को मोमेंटो प्रदान किया गया।