वृहद दंपति कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

वृहद दंपति कार्यशाला का आयोजन

फरीदाबाद।
साध्वी अणिमाश्री जी के सान्निध्य में तेरापंथी सभा के तत्त्वावधान में जैन स्थानक में ‘वृहद दंपति कार्यशाला’ का आयोजन किया गया। जिसमें तेरापंथी जैन व जैनेत्तर समाज के सैकड़ों भाई-बहनों ने उत्साह के साथ भाग लिया। ‘हैप्पी कपल खुशियाँ डबल’ कार्यक्रम ने सबकी खुशियों को शतगुणित कर दिया। साध्वी अणिमाश्री जी ने कहा कि परिवार रूपी इमारत के दो मजबूत पिलर हैं-पति और पत्नी। जिनके सक्षम कंधों पर परिवार रूपी भव्य महल खड़ा हुआ है। परिवार रूपी रथ के दो कुशल सारथी हैं-पति व पत्नी। जो परिवार की गाड़ी को सम्यक् ढंग से संचालित कर रहे हैं। पति-पत्नी परिवार की रौनक होते हैं, परिवार की शान, जान और सम्मान होते हैं। परिवार की खुशहाली तभी कायम रह सकती है जब पति-पत्नी दोनों खुश हों। पति-पत्नी के संबंधों में जितनी मधुरता, समरसता व प्रेम का निर्झर बहेगा उतना ही परिवार खुश व आनंदित रहेगा।
हैप्पी कपल के टिप्स देते हुए साध्वीश्री जी ने कहा कि दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग अच्छी होनी चाहिए। परिवार के बड़े-बुजुर्गों के प्रति सम्मान के भाव रहने चाहिए। छोटों के प्रति वात्सल्य के भाव रहने चाहिए। एक-दूसरे के प्रति सम्मान का भाव रहना चाहिए। एक दूसरे को सुनने का अभ्यास करें। डॉ0 साध्वी सुधाप्रभा जी ने ‘फाइव सी’ की चर्चा करते हुए कहा कि डोंट क्रिटिसाइज ईच अदर, डोंट कंपेयर विथ अदर्स, बी केयरफूल फॉर पार्टनर, कोंप्रोमाइस एंड कम्युनिकेशन। ये पाँच सी पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता एवं प्रसन्नता ला सकते हैं। साध्वी मैत्रीप्रभा जी ने मंच का संचालन करते हुए ट्रस्ट, टॉक, टाइम एंड टच-यह फोर टी का फोर्मूला रिश्तों में प्रसन्न्ता की मिठास भर सकता है। साध्वी समत्वयशा जी ने सुमधुर गीत का संगान किया। सभाध्यक्ष गुलाबचंद बैद, जैन स्थानक के मंत्री अंकित जैन ने अपने विचार व्यक्त किए। रायचंद राखेचा ने अपनी बहनों के स्वागत में अनेकों संकल्प स्वीकार कर संबंधों की भेंट चढ़ाई एवं अपने मनोभावों की अभिव्यक्ति दी।