ज्ञानार्थियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन
गंगाशहर (बीकानेर)।
मुनि श्रेयांस कुमार जी, मुनि विमल विहारी जी और मुनि प्रबोध कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में ज्ञानशाला संचालित की गई। जिसमें लगभग 200 से अधिक ज्ञानार्थियों ने भाग लिया। मुनि श्रेयांस कुमार जी के सान्निध्य में शासनमाता असाधारण साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभा जी की प्रथम पुण्यतिथि पर गुरुदेव द्वारा प्रदत्त मंत्र का जप ज्ञानशाला द्वारा किया गया। मुनिश्री ने कहा कि साध्वीश्री जी का तेरापंथ धर्मसंघ की आठवीं साध्वीप्रमुखा के रूप में चयन भी गंगाशहर तेरापंथ भवन के प्रांगण में आचार्यश्री तुलसी द्वारा किया गया था।
ज्ञानशाला सह-प्रभारी चैतन्य रांका ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु ज्ञानशाला, गंगाशहर द्वारा विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। इस प्रतियोगिता में दो ग्रुप बनाए गए-प्रथम ग्रुप के विजेता-प्रज्ञा सेठिया, लक्षिता डागा, रुंगस बोथरा रहे। द्वितीय ग्रुप के विजेता-रचिता छलाणी, दीक्षा सेठिया एवं छवि सुराणा रहे। तेयुप कार्यकारिणी सदस्य एवं ज्ञानशाला प्रभारी सी0ए0 मोहित संचेती, सह-प्रभारी चैतन्य रांका, देवेंद्र डागा, ज्ञानशाला संयोजिका संजु लालाणी, प्रशिक्षिका मोहिनी देवी चोपड़ा, सुनीता डोसी सहित अनेकजनों ने इसमें सहयोग किया।