पौषक आहार कार्यशाला - स्वास्थ्य के लिए आहार-शुद्धि जरूरी
कांकरोली-राजसमंद।
टीपीएफ, राजसमंद के तत्त्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला मंडल ने पौषक आहार और स्वास्थ्य विषय पर तेरापंथ सभा भवन में कार्यशाला का आयोजन किया। मुनि संजय कुमार जी ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए आहार की शुद्धि जरूरी है। आहार की शुद्धि आचार एवं विचार की शुद्धि होती है। मुनि प्रकाश कुमार जी ने कहा कि भोजन का शरीर, मन एवं भावों पर प्रभाव पड़ता है। मुनि सिद्धप्रज्ञ जी ने कहा कि जैसा खाओ अन्न-वैसा होवे मन। जैसा पीयो पानी वैसी बोले वाणी। हमारा भोजन शुद्ध, सात्त्विक एवं संतुलित होना चाहिए।
मुख्य वक्ता डॉ0 सीमा कावड़िया ने कहा कि भोजन का संतुलन जीवन को असंतुलित बनाता है। कार्यशाला के अंत में डॉ0 सीमा, डॉ0 नीना कावड़िया, डॉ0 सुमन बड़ाला एवं डॉ0 रेखा सोनी का टीपीएफ द्वारा सम्मान किया गया। टीपीएफ के अध्यक्ष डॉ0 आर0के0 बोहरा ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डिंपल सोनी ने किया। आभार सोनू जैन ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में टीपीएफ के पूर्व अध्यक्ष विनोद बोहरा का योगदान रहा।