तेरापंथ टास्क फोर्स एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दल का संयुक्त मॉक ड्रिल

संस्थाएं

तेरापंथ टास्क फोर्स एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दल का संयुक्त मॉक ड्रिल

पश्चिम बंगाल।
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेरापंथ टास्क फोर्स के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दल के साथ पश्चिम बंगाल में आपदा विपदा में बचाव का मॉक ड्रिल संयुक्त रूप में किया गया। उलुबेरिया स्थित कैजुरी हाई स्कूल में साइक्लोन जैसी स्थिति में कैसे प्रभावित लोगों की सहरातया करनी चाहिए, उसका मॉक ड्रिल प्रस्तुत किया गया।
अजय पींचा ने सभी का स्वागत किया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी रिटायर्ड मेजर जनरल सुधीर व्हेल, एनडीआरएफ 2-बीएन के कमांडेंट गुरविंदर सिंह, पश्चिम बंगाल सरकार के आपदा प्रबंधन प्रिंसिपल सेक्रेटरी अपनी टीमों के साथ उपस्थित रहे।
तेरापंथ टास्क फोर्स के पूर्वी भारत के क्षेत्र प्रभारी अजय पींचा, राष्ट्रीय टेªेनिंग संयोजक जय चोरड़िया, राज्य सह-प्रभारी रजत दुगड़ सहित चिराग भंसाली, तुषार मेहता, विशाल सुराना, नवीन संचेती सहित कुल 7 कैडेट्स इस अभ्यास में सहभागी बने। उपस्थित सभी का आभार ज्ञापन जय चोरड़िया ने किया।