ज्ञानशाला के नवीन केंद्र का शुभारंभ

संस्थाएं

ज्ञानशाला के नवीन केंद्र का शुभारंभ

दिल्ली।
तेरापंथी सभा, दिल्ली के अंतर्गत संचालित ज्ञानशालाओं में एक नवीन केंद्र का आचार्यश्री महाप्रज्ञजी की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर वसुंधरा क्षेत्र की अर्वाचीन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में ‘वसुंधरा ज्ञानशाला केंद्र’ का शुभारंभ हुआ। दिल्ली से सटे कौशांबी, वैशाली, इंदिरापुरम और वसुंधरा क्षेत्र के श्रद्धा के परिवारों के 4 से 14 वर्ष के बच्चों को इसमें जोड़ा गया। ज्ञानशाला उद्घाटन सत्र का विधिवत प्रारंभ उपासक व ज्ञानशाला दिल्ली परामर्शक रतनलाल जैन ने तीन बार सामूहिक नवकार वाचन से करवाया।
नए केंद्र की प्रशिक्षिकाओं ने मंगलाचरण के रूप में भावपूर्ण गीतिका का संगान किया। दिल्ली ज्ञानशाला परामर्शिका मनफूल बोथरा, ज्ञानशाला दिल्ली संयोजक अशोक बैद, सह-संयोजक बजरंग कुंडलिया, तेयुप के सहमंत्री विनय लिंगा ने इस अनुपम उपक्रम से जुड़ने पर सभी को बधाई दी व ज्ञानशाला के महत्त्व, उपयोगिता और संचालन के विधि-विधान से परिचित करवाया।
मुख्य प्रशिक्षिका जीनू गोलछा ने स्वागत किया। आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी की 14वीं पुण्यतिथि पर प्रशिक्षिका अदिति बांठिया ने बच्चों को महाप्रज्ञ जी के कुछ जीवन वृत्तांत कहानी के रूप में सुनाए। विनय नाहटा ने कार्यक्रम में व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाई। संयोजन सह-संयोजिका दीपिका नाहटा ने किया। आभार ज्ञापन प्रशिक्षिका मनीषा लालानी ने किया।