दायित्व अभिव्यक्ति कार्यशाला का आयोजन
औरंगाबाद।
मुनि पुलकित कुमार जी के सान्निध्य में दायित्व अभिव्यक्ति कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन में हुआ। मुनि पुलकित कुमार जी ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता दायित्वशील बनकर श्रावक कार्यकर्ता के रूप में तैयार हो व गुरुवर के पदार्पण को लेकर उत्साही बना रहे। मुनिश्री के महामंत्रोच्चार से कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। नचिकेता मुनि आदित्य कुमार जी ने ‘मंजिल पाने के लिए विश्वास जरूरी है’ गीत के द्वारा प्रेरणा प्रदान की। मितेश कटारिया ने मंगलाचरण करते हुए गीत के द्वारा समां बांधा। तेयुप के अध्यक्ष विवेक बागरेचा, मंत्री अंकुर लुणिया, कन्या मंडल से निधि सेठिया, काजल सेठिया आदि अनेक सभा-संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं अन्य गणमान्यजनों की उपस्थिति रही। कार्यशाला का संचालन तेरापंथ सभा अध्यक्ष कौशिक सुराणा ने किया।