नववर्ष मंगलमय हो
हिंदमोटर।
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में स्थानीय शंकर विद्यालय में हिंदू नववर्ष के शुभागमन के अवसर पर आध्यात्मिक अनुष्ठान एवं वृहद मंगलपाठ कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथी सभा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि नया वर्ष नए दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत हुआ है। नए वर्ष पर अतीत का सिंहावलोकन कर भविष्य की योजनाओं के साथ वर्तमान में शुभ संकल्प ग्रहण करना चाहिए। मुनिश्री ने आगे कहा कि दुनिया में अध्यात्म की शक्ति सर्वोपरि है। अध्यात्म का अर्थ आत्मा में रमण करना व आत्मा के आसपास रहना है। कार्यक्रम की शुरुआत बाल मुनि कुणाल कुमार जी के मंगलाचरण से हुई। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष मनोज कुंडलिया ने नए वर्ष की शुभकामना दी। संचालन मुनि परमानंद जी ने किया। जुगराज बैद ने भक्ति गीत फोल्डर मुनिश्री को भेंट किया।