अवबोध
अवबोध
धर्म बोध
भाव धर्म
प्रश्न 30 : पाँच भावों में सावद्य कितने, निरवद्य कितने हैं?
उत्तर : औदयिक भाव सावद्य है। कुछ उदयजन्य प्रकार सावद्य, निरवद्य दोनों नहीं हैं, जैसेश्चार गति आदि। कुछ उदयजन्य प्रकार क्षायोपशमिक भाव के साहचर्य से निरवद्य माने गए हैं, जैसेश्तीन शुभ लेश्या। पारिणामिक भाव सावद्य, निरवद्य दोनों हैं। अवशिष्ट तीन निरवद्य हैं।
प्रश्न 31 : पाँच भाव छह में कौन, नौ में कौन?
उत्तर : उदय व क्षायिक छह में-पुद्गल: नौ में चार-अजीव, पुण्य, पाप, बंध उपशम व क्षयोपशम छह में-पुद्गल: नौ में तीन-अजीव, पाप, बंध पारिणामिक छह में-छह: नौ में-नौ।
प्रश्न 32 : पाँच भावों का निष्पन्न छह में कौन, नौ में कौन?
उत्तर : उदय निष्पन्न-छह में-जीव: नौ में दो-जीव, आश्रव
उपशम तथा क्षयोपशम निष्पन्न-छह में-जीव: नौ में तीन-जीव, संवर, निर्जरा क्षायिक निष्पन्न-छह में-जीव: नौ में चार-जीव, संवर, निर्जरा, मोक्ष पारिणामिक निष्पन्न छह में-छह: नौ में-नौ। (क्रमश:)