भगवान महावीर जन्म कल्याणक के विविध आयोजन

संस्थाएं

भगवान महावीर जन्म कल्याणक के विविध आयोजन

औरंगाबाद

भगवान महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में ‘वर्तमान को वर्धमान की आवश्यकता क्यों?’ विषय पर डाॅ0 मुनि पुलकित कमार जी के सान्निध्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। शांति सदन स्थानक वर्धमान रेसीडेंसी उल्कानगरी गारखेड़ा में मुनि पुलकित कुमार जी ने कहा कि जैन लोग भगवान महावीर के दिव्यगुणों की स्तुति करते हैं, गुणगान करते हैं। उन्हें अपने जीवन में धारण करने का प्रयास करते हैं। कार्यक्रम का प्रारंभ महामंत्रोच्चार से हुआ। नचिकेता मुनि आदित्य कुमार जी ने गीत के द्वारा समा बांधा। मंगलाचरण प्रतिभा सुराणा ने किया। सकल जैन समाज भगवान महावीर जन्म कल्याणक उत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश मूथा, आचार्य महाश्रमण 2024 अक्षय तृतीया प्रवास समिति की तरफ से राजाबाबू डोसी, मनीषा चोरड़िया, सतीश ओस्तवाल, रवि खिमसरा ने विचार व्यक्त किए। तेरापंथी सभा अध्यक्ष कौशिक सुराणा ने आभार ज्ञापन तथा चेष्टा सुराणा ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में सकल जैन समाज के स्थानकवासी, मूर्तिपूजक, दिगंबर एवं तेरापंथ समाज के श्रद्धालुजनों की उपस्थिति रही।