भगवान महावीर जन्म कल्याणक के विविध आयोजन

संस्थाएं

भगवान महावीर जन्म कल्याणक के विविध आयोजन

कोयंबटूर
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं ने कार्यशाला के अंतर्गत ‘बैलेंस शीट वर्क एंड होम कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मंगलाचरण सुनीता लुणिया ने किया। प्रेरणा गीत अंजू दुगड़ व दीपिका बोथरा ने गाया। अध्यक्षा मंजु गिड़िया ने आगंतुकों का स्वागत किया। ‘बैलेंसिंग वर्क एंड होम कार्यक्रम’ में जो महिलाएँ कार्य करती हैं उन महिलाओं को आमंत्रित किया गया और उन सबको कार्ड वितरित किए गए। डाॅ0 उर्वशी लुनिया ने बताया कि परिवार का साथ हो तो महिलाएँ कुछ भी कर सकती हैं। रोहिणी सेठिया ने बताया कि समाज और परिवार के बीच तालमेल रखना बहुत जरूरी है। कार्यशाला के अंतर्गत दूसरे चरण में ‘उत्सव रिश्तों का प्रेम ननद-भाभी का कार्यक्रम’ आयोजित किया गया। इसमें चार ननद-भाभी की जोड़ियों ने भाग लिया और अपने खट्टे-मीठे संस्मरण सुनाए। धन्यवाद ज्ञापन आरती रांका ने किया। कार्यक्रम का संयोजन नीतू भंडारी ने किया। इस कार्यक्रम की संयोजिका मंत्री आरती रांका व सहमंत्री ज्योति सुराणा ने अच्छा श्रम किया।