भगवान महावीर जन्म कल्याणक के विविध आयोजन

संस्थाएं

भगवान महावीर जन्म कल्याणक के विविध आयोजन

सिकंदराबाद
अध्यात्म जगत के महासूर्य अध्यात्म योगी अणुव्रत अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण जी के आशीर्वाद से निर्मला बैद ने विकलांगों को अणुव्रत के संकल्प करवाए। नशा नहीं करना, पैर लगाने से आप चलने योग्य हो गए। अतः मेहनत करके अपनी आजीविका चलाने का प्रयास करना। सद्भावना सबके प्रति रखें। झूठ, चोरी, लड़ाई-झगड़ा नहीं करना। किसी के साथ गाली-गलौच नहीं करना। इत्यादि अनेक नियम समझाकर बताए गए। महावीर जयंती के अवसर पर पैर लग रहे हैं, इसकी पवित्रता बनी रहे।
जैन सेवा संघ महावीर जयंती बडे़ उत्साह के साथ मनाई। जैन सेवा संघ के अध्यक्ष योगेश, मंत्री अशोक, अनिल माणकचंद पिपाड़ा, महावीर विकलांग केंद्र में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ के प्रमुख समाज सेवी अमृतकुमार, मंत्री सुशील आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ जय महावीर भगवान व महावीर प्रभु के चरणों में संगान से हुआ। अणुव्रत अमृत महोत्सव के वर्ष के बारे में जानकारी दी। कृत्रिम पैर हनुमान-जितेंद्र बैद, सुशील-ललित बैद, ज्योति-अशोक दुगड़ की तरफ से दिया गया।