पाणिग्रहण संस्कार
कामरेज, सूरत
रायकोट-सेडम (कर्नाटक) निवासी कीम प्रवासी आनंद भिषेटी की सुपुत्री भवानी का शुभ पाणिग्रहण संस्कार भीटा (राजस्थान) निवासी, कामरेज प्रवासी धनराज ओस्तवाल के सुपुत्र सोनू ओस्तवाल के साथ जैन संस्कार विधि से संस्कारक विजयकांत खटेड़ व मनीष मालू व कामरेज के जनक पोखरना ने मंगल मंत्रोच्चारपूर्वक संपन्न करवाया। अंत में वर-वध को आशीर्वाद प्रदान करते हुए मंगलभावना प्रेषित की।