महान प्रज्ञा के धनी महाप्रज्ञ
सिरियारी।
मुनि आकाश कुमार जी के सान्निध्य में आचार्य भिक्षु समाधि स्थल संस्थान में आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी की 14वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। मुनि आकाश कुमार जी के नमस्कार महामंत्रोच्चार से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में भीलवाड़ा से समागत प्रख्यात गायक युगल संजय भानावत व उनकी धर्मपत्नी वनिता भानावत की विशेष प्रस्तुति रही। दिल्ली के श्रावक प्रसन्नचंद कोठारी जो कि महीने भर से उपासना कर रहे हैं तथा सरदारशहर से अनु दुगड़ के गीतों को भी लोगों ने सराहा। मुनि आकाश कुमार जी ने नत्थू से नथमल व नथमल से महाप्रज्ञ तक के जीवन यात्रा व विकास के बारे में संक्षिप्त वक्तव्य दिया। मुनि हितेंद्र कुमार जी ने आचार्य महाप्रज्ञ जी को रोचक तथ्यों से व्याख्यायित किया।
सिरियारी संस्थान के मैनेजर महावीर ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए तथा 2004 के चातुर्मास का जिक्र किया। लगभग सवा घंटे चले इस कार्यक्रम में मुंबई, मध्य प्रदेश, पंजाब, हैदराबाद, दिल्ली, आमेट, भीलवाड़ा आदि क्षेत्रों के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुनि हितेंद्र कुमार जी ने किया तथा मुंबई के भीखमचंद ने गायकों को सिरियारी संस्थान की तरफ से मोमेंटो देकर सम्मानित किया।