भगवान महावीर जन्म कल्याणक के विविध आयोजन

संस्थाएं

भगवान महावीर जन्म कल्याणक के विविध आयोजन

चेम्बूर (मुंबई)
शासनश्री साध्वी सोमलता जी के सान्निध्य में महावीर जयंती भगवान जन्म कल्याणक दिवस, वर्षीतप अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दो चरणों में किया गया। पहले चरण का संचालन साध्वी रक्षितयशा जी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत 13 जोड़ों के सुमधुर गीतिका से हुई। ज्ञानशाला की बहनों ने शब्द चित्र एवं पीपीटी के माध्यम से महावीर भगवान के जीवन चरित्र को प्रस्तुत किया। साध्वी संचितयशा जी एवं साध्वी जागृतश्री जी ने वर्तमान में वर्धमान की जरूरत पर सभी को प्रेरणा दी।
दूसरे चरण में वर्षीतप अनुमोदना एवं सम्मान समारोह का संचालन संयोजिका तारा आच्छा एवं सह-संयोजिका खुशबू लोढ़ा ने किया। चेम्बूर तेममं की बहनों लघु नाटिका के माध्यम से तप अनुमोदना गीतिका द्वारा प्रस्तुति दी। सुभाष चंडालिया, पुष्पादेवी चंडालिया एवं सुगन देवी कोठारी यह पारिवारिजनों ने गीतिका एवं लघु नाटिका के माध्यम से तप अनुमोदना में अपनी भावनाएँ व्यक्त की। सभी तपस्वियों का सम्मान पूरे समाज द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपासक प्रेक्षा प्रशिक्षक सोहनलाल सिंघवी का पूरे समाज ने सम्मान किया। साध्वीश्री जी ने सभी को उपवास, एकासन जो भी अनुकूल हो उसके त्याग कराए। कार्यक्रम में लगभग 200 भाई-बहनों की उपस्थिति रही।