आचार्य भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस के आयोजन

संस्थाएं

आचार्य भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस के आयोजन

उधना।
तेरापंथ भवन, उधना में मुनि उदित कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथी सभा, उधना द्वारा भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुनि अनंत कुमार जी ने कहा कि अपने कार्य पर पूरी निष्ठा से डटे रहें। सत्य बात कहने से कभी घबराए नहीं। ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे आचार्य भिक्षु। मुनि उदित कुमार जी ने कहा कि मनुष्य जन्म लेता है, मृत्यु को प्राप्त होता है। पहली श्वास से अंतिम श्वास तक जीवन कितना जिया, उसका महत्त्व नहीं है। जीवन कैसा जिया उसका महत्त्व है। वह मनुष्य महत्त्वपूर्ण होता है जो जीवन में कुछ नया करता है।
आचार्य भिक्षु ने जीवन में कितने कष्ट सहन किए, कठिन-से-कठिन परिस्थितियों का सामना किया पर आचार्य भिक्षु कभी घबराए नहीं। तेरापंथ महिला मंडल द्वारा गीतिका का संगान किया गया। स्वागत वक्तव्य तेरापंथी सभा अध्यक्ष बसंतीलाल नाहर ने दिया। श्रावक समाज की सराहनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री सुरेश चपलोत ने किया। अंत में मुनिश्री के मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।