नूतन गृह प्रवेश
चेन्नई।
नवरतनमल दरला के नूतन गृह प्रवेश का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि द्वारा संस्कारक पदमचंद आंचलिया एवं मांगीलाल पितलिया ने पूरे विधि-विधान से कार्यक्रम संपादित करवाया। कार्यक्रम में माणकचंद बोहरा, प्रमोद चोपड़ा एवं उपासिका पुष्पा चोपड़ा कोप्पल ने अपनी भावनाएँ व्यक्त की।