भगवान महावीर जन्म कल्याणक के विविध आयोजन

संस्थाएं

भगवान महावीर जन्म कल्याणक के विविध आयोजन

कोटा
तेरापंथी सभा के तत्त्वावधान में गुलाबबाड़ी स्थित तेरापंथ भवन में शासनश्री साध्वी धनश्री जी के सान्निध्य में भगवान महावीर के जन्म कल्याणक दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ तेयुप के आनंद दुगड़, महावीर हीरावत, सौरभ दसानी ने मंगलाचरण की प्रस्तुति से किया। शासनश्री साध्वी धनश्री जी ने कहा कि आचार्य भगवन के शब्दों में समता के तीन आयाम मैत्री भावना, सहनशीलता एवं निर्भयता-ये हृदयस्थ बैठ जाते हैं, वहाँ प्रभु बनने की तैयारी हो जाती है। भगवान महावीर का अनेकांत का सिद्धांत आज के जीवन में बहुत ही प्रासंगिक है। साध्वी शीलयशा जी ने भगवान महावीर की जीवनी का वृत्तांत सुनाया। साध्वी सलिलयशा जी एवं साध्वी विदितप्रभा जी ने गीतिका प्रस्तुत की। ज्ञानशाला के बच्चों ने गीत प्रस्तुत किया। बच्चों को पुरस्कृत किया गया। महिला मंडल की सदस्याओं ने त्रिशला माँ के चौदह स्वप्नों का चित्रण करते हुए नाट्य की प्रस्तुति दी। सभा अध्यक्ष संजय बोथरा, मंत्री धरमचंद जैन, अणुव्रत समिति के भूपेंद्र बरड़िया, महिला मंडल की सुनीता जैन ने अपने विचार प्रस्तुत किए। सभा मंत्री धरमचंद जैन ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन साध्वी सलिलयशा जी ने किया।